– दोषी को कड़ी सजा दिलाएगी समाजवादी पार्टी
खागा/फतेहपुर : कोतवाली क्षेत्र में सुजरही गांव में दो दिन पूर्व हुई दर्दनाक घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद किया और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाएं जाने व पार्टी की ओर से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव में मासूम को बहला-फुसलाकर दारानगर कड़ा निवासी दिनेश पासवान ने सुजरही स्थित पीड़िता के पड़ोस में किराए के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद मौत के घाट उतार दिया था। जिससे पीड़िता का पूरा परिवार चिंता में रहकर एक-एक दिन गिन रहे हैं। इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार पीड़ित परिवार से मिलकर हाल जाना और उनकी आर्थिक मदद किया। पूर्व सांसद ने पीड़िता से मिलकर आर्थिक मदद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी और पार्टी की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख, अखिलेश मौर्य, अकरम हाशमी, आरिफ कुरैशी सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
