खागा फतेहपुर : कोतवाली के मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के छीमी गांव में आज सुबह पत्नी को बुलाने आये युवक ने गांव के दो लोगो पर किया चाकुओं से हमला दोनो युवक हुये घायल।हमलावर युवक घड़ियालपुर कड़ा जनपद कौशाम्भी का रहने वाला है छीमी गांव में नत्थूलाल के यहां उसकी ससुराल है दो साल से पत्नी के ससुराल न जाने से गुस्साये युवक ने किया है हमला।युवक अपने गांव से चाकू लेकर आज ही सुबह अपने ससुराल बाइक से आया था।
