खागा फतेहपुर : कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव में तीन वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या। सेब के बहाने मासूम को बुलाया था दुष्कर्मी हत्यारे ने अपने किराए के कमरे में। मासूम के परिजन थे दुर्गा मूर्ति के विसर्जन में ब्यस्त। मौके का फायदा उठाकर वहशी आरोपी ने दिया घटना को अंजाम। बेटी के गायब होने पर शंका के आधार पर आरोपी दिनेश के कमरे की ली गई तलाशी तो बिस्तर के नीचे खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली मासूम। दुष्कर्मी हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में। फेरी लगाने का काम करता है आरोपी वहशी हत्यारा। कोतवाली में भारी भीड़ मौजूद। आक्रोशित परिजन कर रहे दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी की मांग। पुलिस के जिम्मेदारों ने कहा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से दिलाएंगे मासूम को जल्द ही न्याय।