खखरेरू फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी खागा गया दत्त मिश्र के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष की अगुवाई में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दिनांक 14 अक्टूबर को शाम लगभग 7:30 बजे गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर उपनिरीक्षक देवीदयाल हे० का० सुरेश सरोज का० शिवानन्द पाठक तथा श्यामवीर ने ग्राम केवटमई से अभियुक्त की ससुराल से गिरफ्तार किया उपनिरीक्षक देवी दयाल ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम इलियास पुत्र अब्दुल लतीफ उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी पुरमई बताया जो कि पूर्व में ग्राम प्रधान भी रह चुका है जो कि मुकदमा अपराध संख्या 206 /21 धारा 307 323 504 में वांछित चल रहा था जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक नाजायज 312 बोर की बंदूक व दो अदत 312 बोर की जिन्दा कारतूस बरामद किया तथा अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 248/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।
