पुणे : व्यवसायिक शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में जो वर्तमान हालात है किसी से छुपी नहीं है ऐसे में युवा रोजगार के लिए प्रशिक्षण तो प्राप्त करते हैं लेकिन उनको सही मार्ग नहीं मिल पाता और युवा बेरोजगारी के शिकार होते रहते हैं आज इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनियों में रोजगार प्रदान कराने के उद्देश्य से Donia’s एकेडमी प्रायवेट लिमिटेड (Donia’s academy private limited) ने अपनी व्यवसायिक शिक्षा एवं रोजगार के लिए शिष्यामित्र एजुकेशन पोर्टल (Shishyamitra Education Portal) की शुरुआत की है Donia’s एकेडमी प्रायवेट लिमिटेड के निर्देशक श्री दिवेश मिश्रा (Mr. Divesh Mishra) ने बताया कि शिष्यामित्र ( Shishyamitra) एक साथ कई देशों में काम कर रहा है और भारत के होनहार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में व्यवसायिक प्रशिक्षण (Profesional training) देकर उनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों (national and international companies) के साथ जोड़ते हुए हर संभव कोशिश कर रहा है कि भारत में बेरोजगारी की दर जल्द से जल्द 0% पर आ सके। Donia’s एकेडमी प्रायवेट लिमिटेड (Donia’s academy private limited) के लिए भारत में प्रबंधन कर रहे श्री विनोद मिश्रा (Mr. Vinod Mishra) बताते हैं कि हम वर्तमान में भारत के 10 से अधिक राज्यों में शिक्षामित्र ( Shishyamitra) का प्रबंधन कर रहे हैं हमारे साथ विभिन्न क्षेत्रों से उच्च शिक्षा प्राप्त व्यवसायिक प्रशिक्षक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है हमें उम्मीद है कि हम बहुत जल्द देश के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी मात्रा में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।