असोथर – फतेहपुर: बेरुई के खेल मैदान में आज दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान ललित सैनी द्वारा किया गया , दंगल में बांदा हमीरपुर फतेहपुरव भिंड मध्य प्रदेश के पहलवानों के साथ ही दर्जनों पहलवानों द्वारा शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया गया ,  आयोजक ललित सैनी ने दंगल द्वारा दंगल में आये अतिथियों व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया  पहलवान चन्द्रशेखर लमेहटा व मोनू महोबा की कुस्ती लम्बे समय तक अनिर्णीत रही वहीं हरिनाम सिंह भिंड मध्य प्रदेश को पप्पू प्रयागराज द्वारा रोचक शिकस्त दी गयी , दंगल में प्रमुख रूप से विवेक निषाद अपने सांसद पिता विशंभर प्रसाद निषाद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे , प्रवीण सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा , राजेन्द्र निषाद , देवीदयाल कुशवाहा बाबू सिंह ,संतराम सिंह के साथ ही दंगल संचालक अनिल महराज लमेहटा अपने पहलवानों के साथ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *