– काफी समय से क्षेत्र मे चोरो का आतंक जारी है
खागा – फतेहपुर : खागा तहसील की धाता ब्लॉक अंतर्गत कोट ग्रामसभा मे बीती रात चोरो ने चोरी कर नया अंजाम पेस किया पूरा मामला कोट ग्रामसभा मे कई दिनों से बीच गाँव मे सर्क्स लगा हुवा है जोकि रात तकरीबन 8ः00 बजे से डेली शुरू होता है इसी सर्कस को देखने आये बकरी मालिक महफूज पुत्र इरसाद खान व उनका छोटा भाई जिनका बकरी फॉर्महाउस ससुर खदेरी नदी के पास बना हुवा है कोट से दुरी लगभग 2 किलोमीटर है जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने लगभग आधा दर्जन बकरियां ताला तोड़कर जानकारी अनुसार चार पहिया वाहन से बकरियां लादकर हो गए फरार इस पश्चात ज़ब बकरी मालिक इरशाद,व भाई इशाक खान को मिली तबतक चोरो ने काफी लम्बा रास्ता तय कर चुके थे बकरी मालिक ने बताया की कई दिनों से कुछ अज्ञात ब्यक्ति फार्महाउस के इर्द गिर्द घूम रहे थे बशर्ते शक सुभाव अनुसार किसी पर दोहमत लगाना ठीक नहीं है वही चोरी की घटना से पशु पालन किसान सहित क्षेत्रीय जनमानस बीती रात हुई चोरी की घटना से सावधान होने की बात कर रहे है कोट ग्रामसभा सहित क्षेत्र मे पशु चोरी की घटना कोई नई नहीं है इससे पहले भी ऐसी घटनाएं न जाने कितनी बार हो चुकी है लेकिन आज तक न चोर हाँथ लगा और न ही चोरी पर विराम लग पाया इससे इन शातिर चोरो का हौसला और भी बढ़ता गया जिससे क्षेत्र मे चोरी की घटना आये दिन सुनने को मिलती है वही बीती रात हुई चोरी से कई तरह के सवाल उठते है की आखिर कब इन चोरो से क्षेत्रीय जनता को निजात मिलेगी बकरी मालिक इशाक, वा इरशाद ने चोरी हुई बकरियों को आज दिनभर क्षेत्र मे पता लगाया लेकिन कुछ भी पता नहीं लग पाया आगे उन्होंने बताया की बकरी चोरी की सूचना खखरेरू थाने मे दे दी गईं है।