खखरेरू फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी जयचंद भारती की अगुवाई में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व जयप्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल स्वतंत्र देव मिश्रा सुरेश सरोज हरी भूषण सिंह कांस्टेबल शिवानंद पाठक श्यामबीर महिला कांस्टेबल ममता यादव गरिमा तथा आबकारी निरीक्षक निधि सिंह प्रधान आरक्षी आबकारी आरिफ अहमद आबकारी आरक्षी संतोष कुमार तिवारी अमर चतुर्वेदी ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत तीन नफर अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र मंगल प्रसाद उम्र लगभग 28 वर्ष तथा रघुराज पुत्र भगवानदीन उम्र लगभग 62 वर्ष निवासी लोहंगपुर तथा सत्रोहन पुत्र फूलचंद निवासी परवेजपुर के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब तथा दो अदत भट्टी व 4 कुंटल लहन सहित शराब बनाने के उपकरण के साथ सुबह लगभग 8:30 बजे उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है थाना अध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि लहन को टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 245/21 व 246/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 247/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधित कार्यवाई करते हुए मुचलके पर छोड़ा गया है।
