फतेहपुर : भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की सांसद एवं भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जिले में दो दिवसीय दौरे पर कल (आज) आएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को दोपहर 11 बजे छिवलहा कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिभाग करेंगी। तत्पश्चात अपरान्ह एक बजे विकास खंड मलवां की ग्राम पंचायत सिकरोढी में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद ढाई बजे इसी विकास खंड के ग्राम उमरगहना में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत किसान गोष्ठी व मनरेगा से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण करेंगी। अपरान्ह तीन बजे विकास खंड देवमई की ग्राम पंचायत बकेवर बुजुर्ग में जल जीवन मिशन-हर घर जल’ योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी। शाम साढ़े चार बजे विकास खंड देवमई की ग्राम पंचायत कृपालपुर बिन्धा में भी पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी। उन्होने बताया कि अगले दिन 15 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व पर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी। शाम पांच बजे रामलीला मैदान बैलाही बाजार बिंदकी में आयोजित होने वाले विजयदशमी मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।