फतेहपुर : हसवा कस्बे के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को हैडवाश करवा गया। खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने छात्र एवं छात्रों को बताया कि अपने-अपने घरों में भोजन करने पहले साबुन से हाथ धोना न भूलें। उंगलियों के नाखून समय-समय पर काटते रहें, क्योंकि बढे़ हुए नाखून के अंदर विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं और जब भोजन करेंगे तो कई तरह की घातक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होने बच्चों को बताया कि शौक-शौक में नाखून को बढ़ने से रोकें। कपड़े हमेशा साफ पहनें। गंदे कपड़े कभी नहीं पहनें, क्योंकि गंदे कपड़े पहनने से भी विभिन्न प्रकार संक्रमण रोग फैलते है और जूते और मोजे डेली सफाई करने के बाद पहनें क्योंकि गंदे जूते और मोजे पहनें से दाद और खुजली हो जाती है। प्रधानाचार्य मीना बाजपेई ने बच्चों को बताया कि हाथों की सफाई के साथ-साथ भोजन, कपड़े, जूते मोजे आदि सामानों की भी सफाई करना बहुत जरूरी है। सफाई रहेगी तो कोई भी बीमारियां नहीं होगी। इसके अलावा सुबह-शाम शौचक्रिया के बाद साबुन से अच्छी तरह से धुलाई करें। इस मौके पर अनिल सिंह, नीलाम सिंह, बाबिता, नरेंद्र कुमार, योगेश यादव भी मौजूद रहे।
