– यूथ आईकान ने स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया
फतेहपुर : यूथ आईकान होम्योपैथिक चिकित्सक डां. अनुराग श्रीवास्तव ने बुघवार कम्पोजिट विद्यालय अल्लीपुर में रोग प्रतिरोधक दवाएं उपलब्ध कराईं। बच्चों को डेंगू व संक्रामक रोग से बचाव को होशियार करने के साथ उन्हें स्टेशनरी का सामान उपलब्ध कराया। विद्य़ालय स्टाफ से नियमित रूप से बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।
सत्यनारायन सेवा फाउंडेशन की तरफ से यूथ आईकान ने 103 बच्चों को रोग प्रतिरोघक क्षमता विकसित करने वाली दवा बांटी। मौजूदा समय मच्छरों से बचने की बात पर जोर दिया। कहा कि यह दौर होशियार रहने का है। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। गंदगी को पास न फटकने दें। पीने का पानी उबालने के बाद ही इस्तेमाल करें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अर्चना, कल्पना श्रीवास्तव, सरस्वती देवी, कौशल्या, अंबिका प्रसाद, अमृता सिंह, राज कुमारी, अभिनव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
