– किशनपुर पुलिस ने 10 अक्टूबर को हुई हत्या के प्रकरण से उठाया परदा
– प्रेम प्रसंग में बाधा पहुंचाने का मलाल बना इस हत्याकांड की बड़ी वजह
फतेहपुर : कालिकन मंदिर के पास महुआ के बाग में मिली हुई हत्या के प्रकरण से किशनपुर पुलिस ने बुधवार परदा उठा दिया। मामले में मृतक के गांव के ही दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुबूल जुर्म में हत्या की वजह प्रेम प्रसंग में अडं़गा डालना बना। आरोपियों ने इसी बिना पर हत्या किया जाना स्वीकारा है।
10 अक्टूबर को किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी गोलू तिवारी का शव कालिकन मंदिर के पास मिला था। इस मामले में पुलिस को शुरू से ही प्रेम प्रसंग की भनक लग चुकी था। स्थानीय पुलिस ने बुधवार नहर पुलिया के करीब ईंट भट्ठा के पास दो लोगों को दबोचा। पुलिस ने रारी गांव के ही कल्लू यादव व अनिल यादव को पकड़ा। कल्लू ने बताया कि गोलू भी उसी लड़की को चाहने लगा था जिसे वह प्यार करता था। वह भागकर विवाह रचाना चाहता था लेकिन गोलू के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। कुछ दिन बाद लड़की की मौत से उसे गहरा सदमा लगा। तभी से वह गोलू को सबक सिखाना चाहता था। वह मौका मिला और उसने दोस्त अनिल के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने से पहले गोलू को नशे में किया गया ताकि वह विरोघ न कर सके। जब वह नशे में हो गया तो कुल्हाड़ी से वार किए गए। थानेदार आशुतोष कुमार सिंह की टीम ने आला कत्ल के साथ एक मोबाइल व 270 रुपया बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *