– लुटेरे ने अपने को बीमार बता मदद करने के नाम पर महिला से लिया था मोबाइल
फतेहपुर : बीमारी से परेशान हालात में किसी की मदद करना महिला को उंस समय महंगा पड़ गया जब खुद को बीमार व्यक्ति बताकर बाइक सवार लुटेरों ने परिजनों को सूचना देने के नाम पर महिला से मोबाइल मांगा। काल मिलाने के दौरान ही बाइक सवार लुटेरे दिनदहाड़े महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गए। लुटेरों को भागता देखकर महिला ने काफी शोर शराबा किया लेकिन तब तक लुटेरे मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे। पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अतुल सिंह पत्नी स्व. सुनील सिंह निवासी अशोक नगर अपनी मौसी व बहन के साथ कचेहरी जा रही थी। जैसे ही नहर कालोनी गेट के समीप पहुँची बाइक सवार दो व्यक्तियों ने खुद को बीमार बताते हुए परिवार को सूचना देने के नाम पर महिला से अपना मोबाइल फोन देने के लिए कहा। महिला अतुल सिंह के अनुसार उसने अनजान व्यक्ति को काल कराने में असमर्थता जताते हुए फोन देने के इनकार कर दिया काफी मिन्नतों के बाद सहानुभूति दिखाते हुए स्पीकर से काल मिलाने को राजी हो गई। व्यक्ति ने एक नम्बर दिया जिस पर फोन नही मिल सका दूसरा नम्बर मिलाने के बहाने लुटेरे ने मोबाइल हाथ में ले लिया और तेज़ी से बाइक पर बैठ कर दोनों लुटेरे भागने लगे। लुटेरों को मोबाइल छीन कर भागता देखकर महिला ने काफी शोर शराबा किया लेकिन तब तक लुटेरे महिला का मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे। पीड़िता ने कचेहरी पुलिस चौकी पहुंचकर आपबीती बताई। जिस पर हरिहरगंज चौकी क्षेत्र से सम्बंधित मामला बताकर तहरीर देने को कहा। सूचना पर कचेहरी पहुंचे हरिहरगंज चौकी प्रभारी से मिलकर महिला ने आप बीती बताई व तहरीर दी। महिला की सूचना पर हरिहरगंज चौकी प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर आस पास के दुकानदारों से जानकारी हासिल की और जाँच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *