फतेहपुर : स्विस इंस्टीट्यूट नित नए आयाम लिख रहा है। इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले कई छात्रों का फाइव स्टार होटल में चयन होने पर स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया। डायरेक्टर ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होटल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जो लगातार छात्रों को रोजगार दे रहा है।
स्विस इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट करने वाली ज़रका ज़फरुल मेधावी छात्रा है। उसका चयन चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में हुआ। इसके अलावा अनुराग एवं बद्री नारायण का राजकोट (गुजरात) के फाइव स्टार होटल में चयन हो गया। इसी तरह बिलाल का चयन इंदौर के पपाया ट्री नामक होटल में हुआ है। छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने बताया कि होटल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जिसमे बच्चों को सैलरी के साथ-साथ उनका रहना, खाना, लाउंड्री, ड्रेस एवं अन्य सुविधाएं होटल की तरफ से मुफ्त मिलती है। जिससे सैलरी की पूरी बचत हो जाती है। कोरोनाकाल में जहाँ हर तरफ बेरोजगारी फैली है ऐसे में होटल मैनेजमेंट एक ऐसा कोर्स है जो लगातार रोजगार दे रहा है। उन्होने कहा कि इंस्टीट्यूट का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चा पढ़कर नौकरी ज्वाइन करें और वो उसमे खरा भी उतरता है। इंस्टिट्यूट होटल मैनेजमेंट कोर्स के साथ-साथ बच्चों के पर्सनालिटी निखारने एवं सर्वागीण विकास पर भी कार्य करता है। जिससे बच्चों का चयन फाइव स्टार होटल में हो सके।
