– अनसूचित आबादी के पास श्मशान स्थल निर्माण का ग्रामीणों ने जताया विरोध
फतेहपुर : प्रस्तावित जमीन के बजाय दूसरी जगह श्मशान स्थल बनाए जाने का डीघ के ग्रामीणों ने बुधवार जिला मुख्यालय में विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने प्रधान पर अनुसूचित जाति की बस्ती के पास श्मशान स्थल बनाए जाने का खुलासा करते हुए इस फैसले को प्रदूषण की दृष्टि से खतरनाक करार दिया। ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से हस्ताक्षेप की मांग की।
मलवां ब्लाक के डीघ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उक्त मामले में नाराजगी व्यक्त की। कहा कि निर्धारित जगह पर श्मशान स्थल नहीं बनवाया जा रहा है। प्रधान, चयनित जमीन के बजाय 100 मीटर दूरी पर अनुसूचित बस्ती के पास श्मशान स्थल बनवाने की दिशा में काम कर रहा है। ऐसे करने से अनुसूचित बस्ती पर सीधा असर पडे़गा। लोगों को प्रदूषण के कारण अपना घर छोडना पड़ेगा। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से निर्धारित जमीन पर ही श्मशान स्थल का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने डीएम अपूर्वा दुबे से इस मामले में उचित कदम उठाए जाने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में सरोज देवी, शशिबाला, अर्चना, सावित्री, अर्चना देवी, ममता देवी, अनीता, शमां, रानी, उर्मिला देवी, आशा देवी, रेखा, हिना भी मौजूद रहीं।
