– विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें कार्यकर्ता : डा. राघवेंद्र

फतेहपुर : अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह का जनपद आगमन होने पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तत्पश्चात मासिक बैठक में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें।
राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह का काफिला जैसे ही असनी पुल पर पहुंचा वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। तत्पश्चात सातमील चौराहा, पक्का तालाब व आईटीआई रोड पर भी स्वागत की कड़ी चली। काफिला खलीलनगर स्थित पटेल सेवा संस्थान पहुंचा। जहां उन्होने पार्टी की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय बेहद नजदीक है, इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की नीतियों एवं रीतियों से जनता को रूबरू कराने का काम करें। जमीनी स्तर पर काम करके ही पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सकती है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल उमराव व संचालन जिला महासचिव मनोज साहू ने किया। इस मौके पर सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र लोधी, प्रदेश सचिव गणेश सिंह, लाखन पटेल, सीता उमराव, अनिल पटेल, मनोज सिंह, करन पटेल, प्रात्युष प्रताप सिंह, बृजेश पाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *