– मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा राहगीरों को समस्याओं का करना पड़ रहा सामना।

फतेहपुर : बरसात के बाद भी तांबेश्वर चौराहे से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मार्ग पर जलभराव समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जल जमाव की वजह से करोड़ों रूपए लागत से बनी सड़क का एक हिस्सा जर्जर होकर कीचड़ युक्त गिट्टियों में तब्दील हो चुका है। शहर के वीआईपी रोड स्थित मार्ग पर करोड़ों रूपए लागत से डिवाइडर युक्त मार्ग को नगर पालिका परिषद ने बनवाया। डाक बंगले से तांबेश्वर चौराहे को आने वाले एकल मार्ग पर स्थित छोटे तालाबी रकबे में हुए बारिश का पानी भरने व सड़क पर फैलने की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बरसात के मौसम में शहर में अनेक हिस्सों में जलभराव हुए थे जिसे पम्पिंग सेटों के ज़रिए नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा निकलवाकर  जलजमाव को समाप्त करवा दिया गया लेकिन बरसात के बाद भी तांबेश्वर मोहल्ले में हुए जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से तांबेश्वर चौराहे से चंद कदम दूर सड़क किसी टापू की तरह नज़र आती है।
बारिश के पानी का जमाव सड़क तक है। लगातार पानी भरने से करोड़ों रूपये लागत से नगर पालिका परिषद ने बुलेट चौराहा से डाक बंगला मार्ग तक डिवाइडर युक्त सड़क बनवाई थी लेकिन बरसात के पानी के जमाव से सड़क टूटकर गिट्टियो में बदल गयी है। बुलेट चौराहा से सर्किट हाउस (डाक बंगला) मुख्य मार्ग होने की वजह से आवागमन का अहम रास्ता है। मार्ग पर सिद्धिपीठ तांबेश्वर मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज भी है। इसी मार्ग से होकर डाक बंगला व पुराना जीटी रोड कनेक्ट होने का रास्ता भी है। नवरात्रि पर्व पर सिद्धिपीठ तांबेश्वर मंदिर में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मुख्य मार्ग होने की वजह से सड़क पर यातायात का लोड भी रहता है। मार्ग के जल जमाव वाले स्थान पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक असहज स्थिति तब बनती है जब शहर के विद्यालयों की छुट्टी होती है। बड़ी संख्या में छोटे बच्चे व साइकिल से निकलने वाले बच्चे जिनमे बालिकाओं की भी सख्या होती है इसी कीचड़ भरे मार्ग में फंस जाते है। इसी दरम्यान किसी बड़े वाहन या स्कूली बस के गड्ढे व कीचड़ युक्त टूटी हुई सड़क पर फंस जाने पर स्थिति और बिगड़ जाती है। जिसमें बच्चों को घंटों धूप में फंसकर जाम खुलने का इंतज़ार करने को मजबूर होना पड़ता है। बरसात के बाद अन्य जगहों से जल निकासी हो जाने के बाद भी वीआईपी रोड स्थित सड़क हालात में सुधार न हो सका हैं। जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद की अनदेखी की वजह से राहगीरों के अलावा विद्यालय आने जाने वाले बच्चे कीचड़ भरे मार्ग से होकर निकलने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *