– पुलिस कप्तान ने रजिस्टर चार समेत पर डाली पैनी नजर
– साफ सफाई को लेकर भी आला अफसर की झलकी नाराजगी
फतेहपुर : पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार सुल्तानपुर घोष व हथगाम थाना का निरीक्षण किया। आला अफसर के अचानक तहकीकात पर पहुंचने से मातहतों में हलचल मच गई। जो जहां था, वहां ठहर गया। एसपी ने मेस की सुविधा से लेकर बैरक की सुरक्षा पर निगाह डाली। रजिस्टर पर फोकस रखने के दौरान पन्ना पलटते वक्त कई मर्तबा हिदायत दी। महिला हेल्प डेस्क पर भी अफसर की सीधी नजर रही। साफ कहा कि किसी को लौटाया न जाए। बात सुनी जाए और उस पर वाजिब कार्रवाई की जाए।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान दोनों थाना में पहुंचने वाले फरियादियों की बात दिलचस्पी से सुनी गई और निराकरण को पुलिस फील्ड पर निकली। पुलिस कप्तान ने महिला अपराधों पर जिम्मेदार अफसरों को होशियार किया। कहा कि इसकी रोकथाम के हर संभव प्रयास किए जाए। महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेकर काम किया जाए। इस बारे में वह किसी तरह की ना नुकर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की क्रियाशीलता पर बात की। मेस से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता पर नजर दौड़ाई।
