अमौली/फतेहपुर : शारदीय नवरात्र में स्थापित मां भगवती के पंडाल में सोमवार रात जागरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सुरजीत अलबेला व टी सिरीज के प्रख्यात गायक राम कुमार लक्खा ने जागरण किया। जागरण में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।
कस्बे में देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। कानपुर से आई पार्टी ने मां भगवती के गीत गाए। इस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और झांकी से हुई। जागरण पार्टी ने राधा-कृष्ण की फूलों की होली, राधा कृष्ण मोर पंख झांकी व भगवान शंकर का तांडव नृत्य के अलावा मां काली की झांकियां प्रस्तुत कीं। मध्य रात्रि से हुई फूलों की होली में जहां एक ओर राधा के संग महिलाओं व बच्चियों ने होली खेली वहीं दूसरी ओर उन्हें पुरुषों संग फूलों की होली के आनंद में जमकर थिरके। शिव सनी इंटर नेशनल ग्रुप के भगवान शंकर ने पानी में आग लगाकर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। कार्यक्रम का संचालन उमेश द्विवेदी ने किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रवि ओमर, मुकेश ओमर, अखिलेश ओमर, राजा राम, आर्य मौजूद रहे।
