फतेहपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्डों का वितरण विकास खंड परिसर भिटौरा में सदर विधायक विक्रम सिंह ने किया। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत गरीबों का उपचार आसान हो गया है। प्रधानमंत्री की मंशानुसार सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों के उपचार में गरीबों को सुविधा होगी। सरकार की इस योजना से लाखों लोग अपना उपचार निःशुल्क करा रहे हैं। इस योजना में सरकार प्रतिवर्ष एक कार्ड धारक को पाँच लाख रूपए का निःशुल्क उपचार करा रही है। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों को सदर विधायक ने सभी ग्रामीणों का उच्च स्तरीय उपचार करने के लिए कहा। डा. विमल चौरसिया ने ग्रामीणों को कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी। सदर विधायक ने सूर्यपाल बीसापुर, रेखा चन्दीपुर, कृष्णा चन्दीपुर, रमेश साहबगंज, रामनरेश, प्रीती देवी, कोमल, प्रियंका, पंकज, प्रिया देवी को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. एसपी दीक्षित, दयाशंकर गुप्ता, गोविंद तिवारी, उदित नारायण पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।