फतेहपुर : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी चार, मलवां दो, हुसैनगंज दो, खागा कोतवाली प्रभारी एक, किशनपुर तीन, खखरेरू एक, सुल्तानपुर घोष पॉच, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, जहानाबाद एक, कल्यानपुर एक, बकेवर दो, ललौली एक, थरियांव एक, हथगांव तीन तथा असोथर थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है।