फतेहपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला आधी रात अपने खेत की रखवाली करने गई थी जहां गांव निवासी तीन लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया असफल होने पर धारदार हथियार से प्रहार कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार आधीरात एक महिला अपने खेत की रखवाली करने गई थी जहा पहले से घात लगाए बैठे लोगो ने पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगे जिसमे आसपास खेत मे रखवाली कर रहे लोगों की टॉर्च की लाइट पडते ही आरोपी महिला को छोड़ धारदार हथियार से महिला के गले में प्रहार कर दिया तो महिला ने हाथ लगा लिया जिससे महिला के हाथ में गंभीर चोट आई है जिसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर किशनपुर पुलिस ने शनिवार देर रात दो नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़ गाली गलौज मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।