फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में सोमवार को एक सिर कुचला 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में भोर पहर शौच के लिए गए लोगो ने देखा की बगीचे में तालाब किनारे एक सिर कुचला शव पड़ा हुआ है। नजदीक जाकर देखा तो गांव के ओम नारायण तिवारी के 20 वर्षीय पुत्र मोहित तिवारी उर्फ गोलू का शव निकला। गोलू के पिता ने बताया कि रोज की तरह दुर्गा पण्डाल में पूजा अर्चना करने के बाद गांव स्थित कालका देवी मंदिर में भी पूजन पाठ करने गया था। इसके बाद जब देर रात करीब 10 बजे तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके छोटे भाई अनूप ने उसके फोन पर कॉल किया। जिस पर फोन बंद आया। परिजनों ने रोज की तरह आज भी कालका मंदिर में सोने की वजह से ज्यादा खोजबीन नहीं किया। इसके बाद सुबह शौच के लिए गए लोगों ने बताया कि तालाब किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जो खून से लथपथ हैं। अब गांव वालों ने दौड़कर उस तालाब के पास देखा तो मंदिर की सेवा कर रहे मोहित तिवारी पुत्र ओम नारायण तिवारी उम्र 18 वर्ष की किसी ने निर्मम पूर्व हत्या कर दी है।
घटना से पूरे गांव में आक्रोश
शव बरामद होने बाद से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है। गांव में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घटना को कुछ ग्रामीण प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ गयादत्त मिश्रा, एसओ आशुतोष सिंह, विजयीपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत कटियार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। एसपी ने एसओ को गांव में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मोनू की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। शक के आधार पर दो तीन संदिग्ध को उठाया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
हत्या का आरोप, उठाये गए संदिग्ध,एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।