खखरेरू फतेहपुर : थाना प्रांगण में आज सुबह लगभग 11:30 बजे थाना खखरेरू में जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारी खागा आशीष कुमार तथा सीओ खागा गया दत्त मिश्रा के साथ थाना खखरेरू पहुंच कर क्षेत्र के फरियादियों की समस्याएं सुनी आज थाना परिसर फरियादियों तथा क्षेत्र की जनता से खचाखच भरा हुआ था थाना अध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि कुल 12 शिकायतें आई थी जिसमें 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है शेष 6 शिकायतें राजस्व से संबंधित आयीं हैं जिसके निपटारे के लिए राजस्व तथा पुलिस बल की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा।
