खखरेरू फतेहपुर : नवरात्रि त्यौहार को देखते हुए थाना प्रांगण में प्रांगण में शाम लगभग 4:00 बजे थानाध्यक्ष की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें थाना अध्यक्ष ने बताया की शासन के निर्देशानुसार मूर्तियों को पहले से जहां पर रखा जा रहा था वहीं पर ही रखें अन्य जगह पर मूर्ति न रखें पुरानी परंपरा का ध्यान रखें बिना परमिशन के कोई भी व्यक्ति किसी भी गांव में मूर्ति नहीं रखेगा तथा पंडाल में अपना एक व्यक्ति जरूर रखें कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए इससे बचने के लिए 5 व 10 का वालंटियर बनाएं वालंटियर ऐसा होना चाहिए जो मांस- मदिरा का सेवन न करता हो तथा प्रत्येक वालंटियर की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए इसके लिए बांह में एक लाल रंग का फीता जरूर बांधे पंडाल में महिला एवं पुरुष को अलग-अलग पंडाल में बैठने की व्यवस्था हो तथा पंडाल में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन व सैनिटाइजर का प्रयोग करना अति आवश्यक है यदि कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत मुझे या डायल 112 को सूचित करें अपने से किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं करना है कोई भी ब्यक्ति नवरात्र में कहीं पर रोड में मास एवं मछली नहीं बेचेगा अगर मांस भेजता है तो पर्दा लगाकर बेंचे यदि खुले में बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी यह नियम 9 दिन तक लागू रहेंगे यदि रामलीला कहीं पर भी होती है तो तुरंत इसकी जानकारी दें आर्केस्टा व महिलाओं के डांस अश्लीलता नहीं होना चाहिए जो भी पूजा पाठ एवं त्योहार में विघ्न डालेगा उसके साथ शक्ती से निपटा जाएगा कोई भी लाइसेंस लेकर मेले में व भीड़ भाड़ में नहीं घूमेंगा यदि घूमता हुआ पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा मूर्तियों का विसर्जन नदी में नहीं करना है कहीं पर साफ सुथरे स्थान में गड्ढा खोद कर दफन करना है मूर्ति का अपमान नहीं करना है सम्मान पूर्वक विसर्जन करना इस अवसर पर थानाध्यक्ष जयचन्द्र भारतीय व पुरमई चौकी इंचार्ज कन्हैयालाल गौतम का० शिवकुमार सरोज सुरेश चंद सरोज आदि पुलिस स्टाप के आलावा धीरेंद्र सिंह तक्कीपुर अवध बिहारी इनायतपुर विकास निषाद परवेजपुर अनिल सिंह सैदपुर पचमई अजय सिंह बिछियावां मनिकेत मटिहा फतेहपुर संतोष कुमार मनकापुर अनिल कुमार तिवारी प्रधान प्रतिनिधि दरिया मऊ ओमप्रकाश प्रधान प्रतिनिधि जयरामपुर आदि गांवों के लोग उपस्थित थे।
