खागा फतेहपुर : नगर के श्री विष्णु भगवान मंदिर में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाई दोनों महापुरुषों की जयंती खागा के वरिष्ठ श्री भानु प्रकाश श्रीवास्तव जी व सीनियर एडवोकेट श्रीकृष्ण श्रीवास्तव जी ने दीप जला कर कार्यक्रम की सुरुवात की लालबहादुर शास्त्री जी जयंती बड़े हर्ष उल्लास पूर्वक मनाई गई इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा खागा नगर व तहशील के सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कायस्थ बंधुओ ने भाग लिए सभी लोगो ने शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर अपने अपने विचार रख्खे उसके बाद सरकारी अस्पताल हरदो में सभी मरीजो को फल व बिस्कुट वितरित किया बाद में हाइवे स्थिथित बृद्धाआश्रम में फल व बिस्कुट वितरित किया गया कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कायस्थ महासभा के जिला उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने भी भाग लिया आये हुए सभी कायस्थ बंधुओ ने शपथ लिया कि अपने समाज के साथ साथ सभी जाति व धर्म के लोगो का हर समय सहयोग किया जाएगा और समय समय पर गरीब कायस्थ परिवारों की आर्थिक मदद व गरीब कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी हर सामाजिक कार्य मिल जुल कर किये जायेंगे ।
नगर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,नगर मंत्री प्रदीप श्री0, कोषाध्यक्ष प्रभात श्री0, तहशील प्रभारी केदारनाथ श्री0,
तहशील अध्यक्ष अनिल श्री0, नगर उपाध्यक्ष अतुल श्री0, सप्पू श्री0, पप्पू श्री0, आकाश श्री0, वरिष्ठ संरक्षक श्री भानुप्रकाश श्री0, श्रीकृष्ण श्री0,श्री गिरीशचंद्र श्री0, श्री सुरेशचंद्र श्री0, श्री नरेशबहादुर श्री0, श्री रामनारायण श्री0, श्री कमलाशंकर श्री0 आदि उपस्थित कायस्थ बंधू श्री विद्यासागर श्री0, श्री सतेंद्र श्री0, श्री ज्ञानेंद्र श्री0, श्री सोनू श्री0, श्री बबलू श्री0, सुभाष श्री0, बच्चन श्री0, अनिल श्री0, आशुतोष श्री0, सुधीर श्री0, रवी श्री0 सीताराम श्री0, राधेश्याम श्री0, आदि भारी संख्या में कायस्थ बंधुओ ने समय निकाल कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया ।

आये हुए सभी कायस्थ बंधुओ का नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद मनोज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *