खखरेरू फतेहपुर ; क्षेत्र, के फतेहपुर जनपद में स्थित चचींडा ग्राम‌ सभा के गुलरिहापर गांव में
प्रदेश एवं देश के प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक दंगल एवं मेले का आयोजन बिगत अत्यधिक वर्षों से होता आ रहा है. इस दंगल एवं मेले के आयोजन की शुरुआत स्वर्गीय पहलवान देशराज सिंह ने भूलेश्वर धाम के नाम से किया था. तभी से इसका आयोजन हो‌ता आ रहा है अब इनके पारिवारिक जन कराते चले आ रहे हैं इस ऐतिहासिक दंगल में आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से ही नहीं वरन राजस्थान,जम्मू कश्मीर इत्यादि विभिन्न प्रदेशों के पहलवानों ने भी कुश्तियां लड़ते हुए अपने कुस्ती कौशलों को प्रदर्शन किया. इसमें पहलवान बजरंगी अयोध्या ने शेर सिंह राजस्थान को पराजित किया. जिगनी ने लल्लू बांदा को पराजित किया.मेला कमेटी द्वारा लास्ट ईनाम रुपया7000 तक की घोषणा की गई.इस मेंले में समाजवादी पार्टी की भावी महिला प्रत्यासी संगीता राज पासी तथा डी आई जी परमहंस सहित कई कार्यकर्ता आकर मेले की शोभा बढ़ा रहे थे इस मेले के आयोजन के सहयोग में हनुमंत सिंह पहलवान, होरीलाल, सिंह,रामलाल सिंह,क्षेत्रीय लोग, क्षेत्रीय पुलिस उपस्थित रही. दंगल व मेला देखने के लिए बहुत दूर-दूर से आए लोगों तथा क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जबरदस्त रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *