फतेहपुर। प्रेमनगर कस्बे में शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक मेले व दंगल में राजनीतिक रंग साफ – साफ दिखाई दिया। जहां मेले में जनता – जनार्दन मेले व दंगल का लुत्फ लेती नजर आई तो वहीं बसपा नेता व हुसैनगंज विधानसभा से संभावित प्रत्याशी एडवोकेट सूफ़ी शहज़ादुल हसन ने स्टाल लगाकर मेले में आये दर्शकों का अभिवादन के साथ ही लोगों को जलपान के तौर पर जलेबियां खिलाते नजर आएं जिसका आलम ये रहा कि मेले में आये आगन्तुकों ने बसपा नेता द्वारा वितरण कराए जाने वाले प्रसादरूपी जलेबी का जमकर आनन्द लिया।
प्रेमनगर का ये वार्षिक मेला दो दिन चलना है जोकि एक व दो अक्टूबर तक चलना है। वहीं मेले में बसपा नेता के इस कार्य की चर्चा जोर – शोर से होती रही व जनता तरह – तरह की राजनीतिक चर्चा भी आम तौर से करती नजर आई।
