फतेहपुर: खागा तहसील क्षेत्र के कस्बा प्रेमनगर में दो दिवसीय वार्षिक मेले व दंगल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।
बताते चलें कि कस्बा प्रेमनगर में बीते कई वर्षों से मेला व दंगल का आयोजन होता आ रहा है, इसी क्रम में इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक मेले व दंगल का आयोजन हुआ। मेले व दंगल का शुभारंभ सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने फीता काट कर किया।
मेले का आयोजन दो दिन तक होता है जोकि इस बार एक अक्टूबर व दो अक्टूबर को होना तय हुआ है। मेले के पहले दिन कम भीड़ दिखाई दी वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार दूसरे दिन मेले में भीड़ ज्यादा आती है। मेले के अध्यक्ष विजय महाराज के मुताबिक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है व लोगों से कोविड के नियमों का पालन कराए जाने की लगातार अपील भी की जा रही है। वहीं दंगल कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार भी पूर्व की भांति दंगल में विभिन्न प्रान्तों व जिलों के पहलवानों ने दंगल में प्रतिभाग करने के लिए लगातार आ रहे हैं जिसमे महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षक का केंद्र रहेगी।
