खखरेरू फतेहपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस मोरम का ढेर हटवाने में बौना साबित हो रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नालाल पुत्र स्वर्गीय जगदेव प्रसाद उम्र लगभग66 वर्ष निवासी हरदासपुर सराफन ने थाना खखरेरू में बीते दिनों प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि गांव का ही मेरे पड़ोस में रहने वाले घसीटे पुत्र स्व० घूरे उर्फ बासदेव ने मेरे घर के तथा मुहार के सामने कभी गढ्ढा खोदता है कभी खूंटा गाड़ कर जानवर बांधता है कभी मोरम लगाकर गंदगी फैलाता है तथा आने जाने में बाधा उत्पन्न करता है मना करने पर मानता नहीं है 6-7 दिन से पुलिस मामले को टरका रही है इस विषय में जब शिकायतकर्ता मुन्नालाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले दो बार अलग अलग दिन दो पुलिस वाले विनीत यादव तथा रामकुमार आए थे मुहल्ले वालों के कहने पर विनीत यादव सुला समझौते के लिए मुझ पर दबाव बना रहे थे तथा थाने में भी बुलाया था इस विषय में जब हल्का इनचार्ज डी०डी० वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में मुझको कोई भी जानकारी नहीं है न ही मुझको कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है।
