खखरेरू फतेहपुर : थाना क्षेत्र के गुरसन्डी गांव में बीती रात को लगभग 11:30 बजे एक अधेड़ ब्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया मिली जानकारी के अनुसार बचौल पुत्र झगड़ू निर्मल उम्र लगभग45 वर्ष निवासी गुरसन्डी का कई दिनों से उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था जिस कारण से वह अपने घर भी कम ही जाता था शराब में धुत्त रहता था कई दिनों के बाद मृतक अपने घर गया दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी लेटे हुए थे कि अचानक फिर किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई जिससे झल्लाकर बचौल घर के अन्दर जाकर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर झूल गया परिजनों ने कुछ समय के बाद जाकर देखा तो बचौल की सांसें थम गई थी और रात्रि में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया थानाध्यक्ष जयचन्द भारतीय ने बताया सूचना पाकर घटनास्थल पर यस आई बृजेश कुमार सिंह को भेजकर लाश का पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेजा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के दो लड़कियां हैं जिसमें से एक की शादी हो गई है तथा एक लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *