फतेहपुर :खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर व धाता एवं ऐरायां ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर शासन द्वारा संचालित गरीब कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता कैंप का आयोजन जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे और मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश दुबे के दिशा निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार व गोपीनाथ पाठक के नेतृत्व में किया गया। और विकासखंड ऐरायां ब्लाक परिसर में राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व धाता विजयीपुर ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर शुभारंभ किया।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां, विजयीपुर व धाता ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर शासन द्वारा संचालित गरीब कल्याणकारी योजनाओं के जागरूकता कैंप का आयोजन करते हुए राज्यमंत्री रणवेन्द प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने बताया कि शासन द्वारा संचालित गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है और उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, पोषण योजना, पशुपालन योजना, डेंगू रोग थाम व बचाव, विशाल स्वास्थ्य कैंप मेला, कृषि योजना ,ऋण योजना ,वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि से संबंधित कैंप लगाकर लाभार्थियों को जानकारियां दी गई हैं तथा उन्होंने बताया कि इस दौरान लाभार्थियों को उनके आवासों गैस चूल्हा सहित चाभी एवं प्रमाण पत्र भी वितरण किए गए हैं।
इस मौके पर राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह , खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह,बी डी ओ गोपीनाथ पाठक,बी डी ओ मुकेश कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता बन्धु एवं ब्लाकों के स्टाप व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *