खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चचींडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनकापुर के हीरा लाल पाल तुलसी देवी राहुल गुप्ता तथा ग्राम चचींड़ा के सत्यप्रकाश त्रिपाठी धर्मवती रमन पासवान श्रीमती पासवान मूलचंद विश्वकर्मा एवं नन्दनकापुरवा के रोहणी प्रसाद तिवारी के कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए और इन सभी की ग्रहश्ती दब कर नष्ट हो गई है इनमें से सत्य प्रकाश त्रिपाठी तथा श्रीमती पासवान को रहने के लिए कोई भी ठिकाना नहीं है साथ ही लोगों ने बताया की आज तक हम गरीब लोगों को पक्का आवास निर्माण के लिए कोई सरकारी सहायता या कॉलोनी आदि प्राप्त नहीं हुई है तथा अभी तक पंचायत व राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी / अधिकारी मौके पर देखने व सहायता के लिए नहीं पहुंचे इस विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह से बात करने पर बताया कि सेक्रेटरी लवलेश मिश्रा से इस संबंध में सूचना देकर बताया तो उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्रीय लेखपाल रिपोर्ट लगाकर नहीं देगा तब तक मैं इस विषय में कुछ नही कर सकता तथा कानूनगो विद्या भूषण सिंह को मकान गिरने की घटनाओं व पीड़ित गृह स्वामियों के विषय में बात करने पर बताया कि इस विषय में सिर्फ हल्का लेखपाल ही देखकर रिपोर्ट लगाएगा मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता हूं।
