हथगाम-फतेहपुर : नगर के श्री नानक सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के अंतर्गत नगर के आईएफएफसी कृषक सेवा केंद्र हथगाम एवं केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के द्वारा देश में पहली बार केंद्रीय सहकारी अमित शाह को मंत्री बनाए जाने पर किसान गोष्ठी का आयोजन श्री नानक सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज हथगाम में किया गया जिसमें राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रसारण को किसानों के सम्मुख गोष्ठी में लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया। जिसमें सहकारिता के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी केंद्रीय मंत्रियों द्वारा कराई गई ।जिसको सुनकर किसानों ने जानकारी प्राप्त की इस मौके पर आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र हथगाम के प्रोपराइटर रोहित कुमार चौरसिया व केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार के व्यवस्थापक बनवारी लाल मौर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि किसानों से संबंधित सभी प्रकार के उर्वरक, कीटनाशक दवा और बीज हमेशा उपलब्ध रहता है और सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही किसानों को हमेशा दिया जाता है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ चौरसिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपरोक्त स्थानों से आप लोग सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर कृषि से संबंधित वस्तुओं को प्राप्त कर लाभ अवश्य उठाएं । उन्होंने बताया प्रधानमंत्री द्वारा देश में पहली बार केंद्रीय सहकारी मंत्री की योजना बनाकर अमित शाह को केंद्रीय सहकारिता मंत्री बनाया है सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को आसानी से मिल सके। इस मौके पर किसानों में अखिलेश यादव, जगत नारायण , कमल सिंह यादव ,सुनील यादव ,ओमप्रकाश मौर्य ,अमर सिंह, प्रेम ,कल्लू, रामचंद्र, ओमप्रकाश ,कृष्ण पाल शर्मा, राघवेंद्र त्रिपाठी, नवल किशोर, तीरथ सिंह, गुलाब सिंह, अरुण कुमार द्विवेदी, गौरव गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, शिवशरण सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।
