खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के विकासखंड बिजईपुर के ग्राम सभा खखरेरू के अंतर्गत आने वाले कनपुरवा गांव के दो प्रेमियों ने मंदिर में ग्रामीणों के सामने शादी किया जानकारी के अनुसार बीते दिनों दो प्रेमियों को ग्रामीणों द्वारा प्रेमप्रशंग करते पकड़े जाने पर दोनों के गार्जियनों की मर्जी से कस्बा खखरेरू के रावण मैदान में स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों के सामने जीतू पुत्र ओंकार कोरी उम्र लगभग 25 वर्ष तथा आरती देवी पुत्री शिवकेश सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कनपुवा ने एक दूसरे के वरमाला डाल कर प्रेम विवाह किया तथा सात फेरे लिए।
