खखरेरू फतेहपुर नये थानाध्यक्ष के आते ही क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवां गांव में दो पक्षों में पानी भरने के विवाद को लेकर लाठी डंडा तथा ईंट व पत्थर से एक दूसरे पर वार किया मिली जानकारी के अनुसार सुबह खखरेरू थाना क्षेत्र के नटों का डेरा मजरे हकीमपुर खंतवां गांव में सुबह लगभग 7:00 बजे मंसूर अहमद के घर के सामने बनें कुएं में परवेज पानी भरने गया था पानी भरने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूब लाठी डंडे तथा ईंट पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं किसी का सिर फटा किसी के हाथ एवं पैर तथा पीठ में भी गंभीर चोटें आयी़ हैं घायलों में दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल है एक पक्ष से नसीम अहमद ने परवेज अहमद मंसूर अहमद नवाबुल निशा तथा दूसरे पक्ष से परवेज अहमद ने इसाक नफीस एहसान रुकसान के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र दिया है थाना अध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से धारा 323 504 के अंतर्गत एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजा गया‌ है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *