खागा फतेहपुर : समाजवादी पार्टी के युवजन की एक आवश्यक बैठक कस्बे के शिवाय पैलेस में विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विधानसभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी की उपस्थिति में जनमन बूथ विजय अभियान को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में समाजवादी युवजन जनसभा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने समस्त पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि गांव गांव में जाकर नए वोटर जोडे। और बूथ को मजबूत करे। और इन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारियां दें जिससे आगामी आने वाले 2022 के चुनाव में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।
इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा ब्लॉक अध्यक्ष धाता नरेंद्र द्विवेदी मोहम्मद आरिफ विजय पासवान संजय पांडे विकास पटेल मोहम्मद शमी राइन जितेंद्र द्विवेदी कमल यादव हर्ष केसरवानी मजहर अली कमरुल हक गुफरान सहित तमाम यू जनसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
