खखरेरू फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियोंयों के साथ पहुंचकर 1 नफर अभियुक्त नौशाद अहमद उर्फ खलीफा पुत्र नूर मोहम्मद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी हकीमपुर खंतवां को भैरमपुर टावर के पास से लगभग 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी लेने पर 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया थाना अध्यक्ष दीपनारायण सरोज ने बताया कि पूंछताछ पर पता चला है किअभियुक्त नौशाद थाना स्थानीय के अपराध संख्या 156 /21 धारा 379 411 आईपीसी का वांछित अभियुक्त है जिसे उपरोक्त मुकदमा में प्रयुक्त 12 अदत चोरी की गई भैंस के गला की पहचान की रस्सी व ₹39500 बरामद किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 333 /21धारा 8/20NDPS पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।
