धाता फतेहपुर : कारीकांन धाता के CHC धाता में आज दिनांक 20/09/2021 को प्रभारी चिकित्साधिकारी अंकित जायसवाल की अध्यक्षता में सास, बहू, बेटा सम्मेलन कराया गया जिसमें क्षेत्र से आयी हुई सास, बहू,बेटा सभी को एक दूसरे का परिचय कराया गया स्वास्थ्य विभाग के H.E.O ने शादी की सही उम्र कब प्रेग्नेंसी होनी चाहिए इसके बारे मे बिस्तार से बताया गया और सभी को दो से अधिक बच्चे न पैदा करने के बारे में जागरूक किया सभी को सलाह दी गयी की दो बच्चें होने के बाद नसबन्दी करवायें और अपने आस पास के लोगों को भी जानकारी देने के लिए बताया गया कार्यक्रम के अन्त में सभी को नास्ता कराया गया और सभी बहुओं को एक-एक टिफिन उपहार के रूप में दिया गया इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डां०अंकित जायसवाल, H.E.O श्याम सिंह,रमेश त्रिपाठी, कमलावती यादव, अनीता देवी, रन्नू सिंह,सुमन देवी, मीरा सिंह एवं समस्त आशा बहुयें एवं क्षेत्र की कई सास, बहू मौजूद रहीं ।