खखरेरू फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में सुबह लगभग 6:30 बजे थाना अध्यक्ष की अगुवाई में उपनिरीक्षक शशीकांत सरोज कांस्टेबल हरिनयन कां० भूपेंद्र कुमार का० कमल कांन्त ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर नहर पुलिया पौली के पास से दो‌ नफरअभियुक्त गौहर पुत्र जुबैर अहमद तथा शमीम अहमद पुत्र नईमुद्दीन निवासी पौली को गिरफ्तार किया जामा तलाशी लेने पर एक अदत 315 बोर का देशी‌ तमंचा व दो अदत जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया उपनिरीक्षक शशीकांत सरोज ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला है कि मुकदमा संख्या 219/21 धारा3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त हैं तथा उपरोक्त मुकदमा में प्रयुक्त किए गए चापड़ को अभियुक्त शमीम अहमद की निशानदेही पर पौली नहर पुलिया के पास से ही बरामद किया गया है इस‌ बिषय में थाना अध्यक्ष दीप नारायण सरोज ने बताया की अभियुक्त शमीम अहमद के खिलाफ धारा 3/25 तथा4/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त गौहर के खिलाफ धारा 8/20 स्वापक औषधि व मनंह प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *