खागा फतेहपुर : विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर खागा तहसील क्षेत्र के अनेकों सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। तथा हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के नेशनल मार्ग स्थित खासमऊ आईटीआई परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती अर्चना सरोज की अध्यक्षता में हवन पूजन कर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह से अनेकों प्रकार की सजावटें व कलाकृतियां का प्रदर्शन किया गया और उन्होंने बताया कि तत्पश्चात आरती व पूजन का भी आयोजन विधि विधान के साथ किया गया तथा उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं व उपस्थित स्टॉप को प्रसाद आदि का भी वितरण किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अर्चना सरोज ने अपने संबोधन में कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह, अर्चना सरोज ,रंजना श्रीवास्तव, उत्कर्ष द्विवेदी ,अनिल सिंह, अंजलि सैनी ,अलका साहू,, सानिया सिद्दीकी ,पूजा गोस्वामी, पलक पांडे ,जीतू शुक्ला ,आशीष मौर्य ,सूर्य प्रकाश सोनकर ,दीपांशु कुमार ,सुधीर निषाद सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं स्टाप मौजूद रहे।
