खखरेरू फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना अध्यक्ष की अगुवाई में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सरोज हमराही शशि शेखर राय तथा मानवेंद्र यादव के साथ पहुंच कर भैरमपुर गांव के रतनपुर मोड़ के पास से मोटरसाइकिल द्वारा जा रहे ओसामा पुत्र वसीम अहमद उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी इनायतपुर तथा शकील अहमद पुत्र सफीर अहमद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी कोट को पकड़ कर थाना परिसर लाया गया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त ओशामा के पास से एक अदत नाजायज 312 बोर का तमंचा व एक अदत 312बोर जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त शकील अहमद के पास से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया इस बाबत थानाध्यक्ष दीपनारायण सरोज ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।
