खखरेरू फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष की अगुवाई में अपराध तधा अपराधियों के विरोध में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 12सितम्बर को शाम लगभग 6:10 बजे गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर शिवपुरी चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार हमराही कांस्टेबल शशि शेखर राय तथा कांस्टेबल नरेंद्र राजभर के साथ कुंल्ली गांव ससुर खदेरी नदी के पास बने पुल के पहले रामकृपाल के मकान के सामने गुमकी के पास से अभियुक्त इदरीश पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बदनमऊ को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से तीन देशी बम बरामद हुआ इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपनारायण सरोज से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।
