खागा फतेहपुर :अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 11 सितंबर 2021 को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की चौकी नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम व उप निरीक्षक विकास सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार मिल रही मुखबिर की सूचना पर पट्टी शाह व कूधन के समीप जंगल से सुबह भोर पहर रंगे हाथों एक अभियुक्त को पकड़ लिया जिसे पकड़ कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत पट्टी शाह कुंदन गांव निवासी अमन अहमद पुत्र शहीद अहमद को अवैध गौमांस के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल से पकड़ लिया। बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर की खास सूचना मिलने पर लगातार दूध देने वाली गाय बैल व अन्य घूम रही गायों का बध कर मांस बेचने वाले व्यक्ति को रंगे हाथ पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। और बताया जाता है कि रात का फायदा उठाते हुए तीन अन्य लोग फरार हो गये। वही प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर मौके पर पहुंच कर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है तथा रात व खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाते हुए कूधन गांव निवासी नौशाद पुत्र निसार अहमद व पट्टीशाह निवासी सेबू पुत्र मुस्ताक बग्गड एवं कूधन गांव निवासी सलीम पुत्र अनीश टक्कल खेतों में खड़ी फसल, रात्रि व जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। और इन्होंने बताया कि मौके पर से 65 किलोग्राम गौ मांस, गडासा, चाकू कांटा बाट लकड़ी काठी सहित कुछ अवशेष बरामद किया गया है। तथा उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्सपेक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।