धाता फतेहपुर :आज थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी मय हमराही गस्त पर थे तभी सूचना मिली की कस्बे में एक युवक जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है टहल रहा है थाना प्रभारी के पूंछने पर युवक ने अपना नाम युवराज वर्मा पुत्र मनराखनलाल वर्मा निवासी बारदा थाना कसडोल जिला बड़ोदा छत्तीसगढ़ जो की 2 महिनें से लापता था जिसका गुमशुदगी का मुकदमा छत्तीसगढ़ थाना में पंजीकृत है पूंछताछ में युवक ने बताया की मैं खुद ट्रेन से उतर कर रास्ता भूल गया था छत्तीसगढ़ से आये युवक के चाचा बजरंगबली वर्मा एवं भाई प्रमोद कुमार वर्मा को धाता पुलिस टीम ने लापता युवक को सौंप दिया
युवक के परिजनों ने थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी तथा उनकी टीम को सकुशल बरामदगी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।