कौशाम्बी: कड़ा धाम थाना अंतर्गत इमाम अली चक मजरा अलीपुर जीता के रहने वाले राजेन्द्र कुमार साहू (45) पुत्र दुबरी लाल साहू जो अपने घर से अपनी खराब पड़ी साइकिल को लेकर दिनाँक 05/09/2021को समय सुबह 11 बजे बनवाने हेतु बैंक आफ बडौदा के पास पाल साइकिल स्टोर पर गए थे किंतु काफी समय बीत जाने के बाद जब राजेन्द्र अपने घर नही पहुँचा तो घर के लोग बहुत परेशान हुए और खोज बीन में जुट गए पर कोई पता नही चला तो परिजनों ने गुमशुदा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोज बीन शुरू कर दी है।
जानकारी होने पर इस नम्बर पर संपर्क करें- 9651311337
@ शिव कुमार मौर्या (उप संपादक)