खखरेरू/ फतेहपुर: अली का कच्चा मकान ढह गया. उक्त कच्चे मकान में वह गरीब अपने चार बच्चों के साथ लेटा हुआ था रात में अचानक मकान ढहने से गृहस्ती एवं खाने-पीने का सारा सामान दबकर बेकार हो गया. उसका एक बच्चा भी मिट्टी एवं लकड़ी के नीचे दब गया था लेकिन सब लोगों ने सामूहिक प्रयास से उसको सुरक्षित बचा लिया. गरीब सैयद ने बताया कि उसे यह जमीन पट्टे पर मिली हुई थी जिसे उसने कर्ज लेकर मकान बनाया था. उसने यह भी बताया कि काफी समय से बीमार रहने के कारण मैं मजदूरी भी नहीं कर पा रहा हूं जिससे अपना मकान बना सकूं तथा कोई सरकारी सहायता भी नहीं मिल पा रही है जिससे मेरा मकान बन सके वह मेरे 4 बच्चे तथा पत्नी मकान में सुकून से रह सके. उक्त गरीब ने यह भी बताया कि उसने कई बार आवास कॉलोनी के लिए आवेदन किया एवं प्रयास किया परंतु कहीं से कोई सरकारी सहायता नहीं प्राप्त हुई जबकि उससे सुविधा संपन्न लोगों को कॉलोनियां मिली हुई है. समाचार लिखे जाने तक राजस्व एवं पंचायती राज विभाग से कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.