धाता फतेहपुर : कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, देवरी रोड धाता में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विद्याथिर्यों ने शिक्षकों संग शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्कूल में सीनियर वर्ग के बच्चों ने जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों की क्लास ली और एक शिक्षक के रूप में उनको कुछ विषय का अध्यापन कार्य भी करवाया। सीनियर वर्ग में अनीता केशरवानी, नाज़िया बानो, यशवी सिंह, अंजली दुबे,नम्रता गुप्ता, साक्षी आदि छात्राओं ने जूनियर वर्ग के बच्चों की क्लास ली। स्कूल की संचालिका कल्पना सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने अध्यापको का रोल अदा किया। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व उनके योगदान के बारे मे सभी को अवगत कराया। मौके पर विद्यालय के बच्चों ने स्वंय के हाथों बनाए उपहारोें को अपने शिक्षकों को भेंट की। कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने शिक्षकों के लिए कैलेंडर, पोस्टर, बधाई कार्ड अादि बनाया। स्कूल के प्रबंधक राम सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के तौर पर पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। गुरु शिष्य परंपरा को पल्लवित और पोषित कर रहे सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में जीतेंद्र सिंह, कल्यान सिंह, अवधेश कुमार, शुभम, शैलेश,प्रदीप, अरविंद, दीपक अजय, सदाशिव, मनु सोनी समेत सभी स्टाफ उपस्थित रहे।