फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020-21 एवं 2021 के 5.51 आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाबी कार्यक्रम में लाभार्थियों से मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वचुर्वल के माध्यम से सीधा संवाद किया गया । जनपद फतेहपुर में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक ज़िला ग्राम्य विकास अभिकरण फतेहपुर श्री महेन्द्र प्रसाद चौबे व लाभार्थीगणों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के संवाद/उद्धबोधन को बड़ी उत्सुकता के साथ सुना।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मा0 प्राधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी जी का सपना था कि हर गरीब के पास अपनी खुद की छत पक्की हो, का सपना साकार होते हुए दिखाई दे रहा है। गरीब, निराश्रित, महिलाओं को बिना भेदभाव के केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करके विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम गरीब/ निराश्रित महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है जाय जिससे कि विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी में आवास विहीन नागरिको को राजस्व विभाग के सहयोग से पट्टा कराकर एक साथ आवास बनाकर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के योजनाओं से लाभन्वित करके मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आदर्श ग्राम व महात्मा गांधी जी के ग्राम्य स्वराज्य की परिकल्पना को साकार किया है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं में पात्रता के आधार पर बिना भेदभाव के शत प्रतिशत लाभन्वित किया जा रहा है।
इस क्रम में जनपद फतेहपुर में एनआईसी में 13 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश द्वारा गृह प्रवेश/चाबी वितरण किया गया ।
परियोजना निदेशक डीआरडीए महेन्द्र प्रसाद चौबे ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडो में गृह प्रवेश/चाबी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है । जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1362 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 80 लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाबी वितरण किया गया ।
