फतेहपुर: जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा ट्यूबेल से पक्की नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर एसआई अनीष कुमार सिंह हम राहियों के साथ पहुंच कर कल शाम 9:50 बजे रियाज पुत्र सस्वीर अहमद उम्र लगभग 22वर्ष निवासी पौली तथा दिलशाद अली पुत्र मुख्तार अली उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी पौली को गिरफ्तार किया तथा 52 ताश के पत्ते तथा 1250 रुपए माल फड़ तथा जामा तलाशी लेने पर₹250 नगद बरामद किया थानाध्यक्ष दीपनारायण सरोज ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 13Gएक्ट सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है